राजीव धवन ने फेसबुक पोस्ट पर लिख बताय कि मुझे केस से हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं है। ये बिल्कुल बकवास बात है। बता दें, राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पार्टियों का पक्ष रखा था।
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
नई दिल्ली। अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुसलिम पक्ष के वकील राजीव धवन को रिव्यू केस से हटा दिया गया है। राजीव धवन ने फेसबुक पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। राजीव धवन ने लिखा कि मुझे ये बताया गया कि मुझे केस से हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं है। ये बिल्कुल बकवास बात है। बता दें, राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुसलिम पार्टियों का पक्ष रखा था।
राजीव धवन ने कहा, ”अभी-अभी पता चला है कि मुझे जमियत के प्रतिनिधि एओआर एजाज़ मकबूल ने बाबरी मस्जिद के केस से हटा दिया है। मैंने बिना किसी आपत्ति के इसे स्वीकार करते हुए चिट्ठी भेज दी है। केस या फिर पुनर्विचार याचिका में अब मैं शामिल नहीं हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे मदानीजी ने ये इशारा किया है कि मेरी तबियत का हवाला देते हुए मुझे हटाया गया है। ये एक बकवास बात है। उन्हें ये हक है कि वो अपने AOR एजाज़ मकबूल को मुझे हटाने का आदेश दे सकते हैं, जो उन्होंने दिया लेकिन जो वजह दी गई है वो बिल्कुल गलत है।”
सोमवार को ही पक्षकार एम सिद्दीकी की तरफ से 217 पन्नों की अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट में पहली पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई।