इतने अनैतिक कि, नर्सों से बदतमीजी कर रहे, अश्लील इशारे कर रहे। इनकी हरकतों से लोगों में भारी नाराजगी
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ नई दिल्ली।
निजामुद्दीन के मरकज़ में जुटे तबलीगी जमातियों ने पूरे देश में करोना संक्रमण को फैला दिया है। इनके चलते अचानक देश भर में कोरोना पॉजिटिव केस कई गुना बढ़ गये हैं। ये कट्टर तबलीगी जमात के जालिम सीधी बात नहीं मान रहे हैं। क्वारंटीन में रखे गए ये जमाती जगह-जगह हंगामा मचा रहे हैं।
कहीं नर्सों पर फब्बतियां कस रहे हैं तो कही अश्लील ईशारे कर रहे हैं। इनकी हरकतों से ऐला लगता है कि ये घरती पर बोझ हैं और आधुनिक समाज में रहने के लायक नहीं हैं। तेलंगाना में इन जमातियों के चलते एकही दिन में 6 लोग कोरोना संक्रमण से मर गए।
ये क्वारंटीइन सेंटर में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक साथ ही कमरे में नमाज़ पढ़ रहे हैं। इनकी हरकतों से देश भर में लोगों का गुस्सा फूटा जा रहा है।