निजी डबल डेकर बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी, कन्नौज के पास हुआ हादसा। बस में करीब 50 यात्रियों की मौजूदगी की बात समाने आई। 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लखनऊ/ रिपोर्ट4इंडिया।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ के घिलोई गांव के नजदीक जीटी रोड पर ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में कम से कम 20 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही है। टक्कर के बाद बस और ट्क्र में भीषण आग लग लग गई। बस में करीब 50 लोगों की मौजूदगी की बात सामने आ रही है। करीब 21 लोगों को घायल अवस्था में कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
घटना की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत बचाव व घायलों को जरूरी मदद देने का निर्देश दिया है। सीएम इस घटना को लेकर लगातार निगरानी में हैं। निजी बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी।