विशाखापट्टनम में जहरीली गैस रिसाव से कई मौतें, हजार से अधिक अस्पताल में भर्ती

0
1499
विशाखापत्तनम में एलजी फार्मा फैक्टरी में गैस लीक के बाद अस्पताल में प्रभावित लोगों को भर्ती कराया गया। फोटो-एएनआई।

केमिकल फैक्टरी के आसपास के ईलाकों को खाली कराया गया, सौ से अधिक लोगों की हालत गंभीर, प्रधानमंत्री ने घटना पर बैठक बुलाई, गृहमंत्री अमित शाह का आपदा प्रबंधन को तेज करने का आदेश

पीवीसी या स्टारीन गैस रिसाव की संभावना 

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ नई दिल्ली।

विशाखापट्टनम में दवा फैक्टरी में गैस रिसाव से बड़ा हादसे की खबर है। शुरुआती जानकारी के अनुसार जहां एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है वहीं, 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती काराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर दिन 11 बजे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक अपने आवास पर बुलाई है। इससे जुड़े अधिकारी पीएम आवास पहुंचना शुरू हो गए हैं।

पीएम मोदी और सीएम जगन रेड्डी (फाइल फोटो)

बताया जाता है कि पॉलीमर फार्मा फैक्टरी में जहरीली गैस के रिसाव बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हुआ। इस गैस का असर करीब दो-तीन किलोमीटर एरिया में हुआ है। गैस के प्लोरभाव में आने वाले लोगों को उल्टी, चक्कर व बेहोशी आने लगी। बड़ी संख्या में लोग बहोश होकर जहां-तहां गिरने लगे। तुरंत लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात की।