पाक असेंबली चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के नेता बनकर उभरे इमरान खान और पाकिस्तान को लेकर भारत ने अपनी पहली औपचारिक प्रतिक्रिया में प्रायोजित आतंकवाद पर नियंत्रण, पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने को लेकर पाकिस्तान के पाले में गेंद फेंका
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो (एजेंसी आउटपुट सहित)।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के आम चुनाव परिणाम को लेकर स्वयं पाकिस्तान के कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं और पाकिस्तान चुनाव आयोग से मांग की है कि वह दोबारा से निष्पक्ष चुनाव कराए अन्यथा नेशनल असेंबली में किसी को भी नहीं घुसने देंगे।
राजनीतिक दलों के प्रश्न से साफ है कि पाकिस्तानी सेना ने चुनकर इमरान खान को आगे बढ़ाया है। सबसे बड़े दल के नेता बनने के बाद इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में चीन का गुणगान किया है। हालांकि, ज्यादातर मोदी सरकार विरोधी खबरों को आगे रखने के लिए वैसे ही तथ्यों को गढ़ने वाला आजतक का न्यूज़ वेबसाइट ने पाकिस्तान के नजरिए से इमरान का गुणगान शुरू कर दिया है। इमरान ने चीन लेकर अपना नजरिया स्पष्ट किया परंतु भारत को लेकर कुछ नहीं कहा, इसके बावजूद आजतक वेबसाइट ने इमरान और भारत के बीच रिश्तों को लेकर खबर गढ़ने लगा है।
खैर, खबरों से अलग भारत ने पाकिस्तान के चुनाव परिणाम पर पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है जिसमें साफ कर दिया है कि वह इमरान खान या फिर किसी अन्य सत्ता में आने को कोई तरजीह नहीं देता है। भारत पाकिस्तान को जैसा पहले समझता है वहीं आज भी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत एक ऐसा पाकिस्तान चाहता है जो आतंकवाद से इतर समृद्धि और तरक्की की राह पर चले, पड़ोसियों के साथ शांति को अपनी नीति बनाए। प्रायोजित आतंकवाद की नीति से पाकिस्तान कैसे अपनी पीछा छुड़ाता है, भारत यह देखेगा। पाकिस्तान में कई आतंकवादी समूह और कट्टरपंथी धड़े हैं जो वहां की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 270 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और उसे 115 सीटों पर जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 64 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 43 सीटें प्राप्त कीं हैं।
February 23, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019
February 22, 2019