बिहार बीजेपी के मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, नीतीश को सीधे पाला बदलने की चुनौती

0
457

बिहार में तेजी से बदलती राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी का फैसला, पाला बदलने का पैसला नीतीश अपने माथे पर लें। 

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ पटना/ नई दिल्ली।

बिहार में नीतीश कुमार ने एकबार फिर से एनडीए गठबंधन से बाहर होकर राजद लीड महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला ले लिया है। इस बाबत पटना में आज राजनीतिक गतिविधियां बेहद तेज रही। एक ओर जहां नीतिश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के विधायकों की बैठक हुई तो वहीं, राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई। इन बैठकों में जहां नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं चलाने का फैसला लिया है वहीं, राजद नीत महागठबंधन ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला लिया है।

उधर, बीजेपी विधायकों की बैठक उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि यदि नीतीश कुमार बीजेपी से हटने का एक पक्षीय निर्णय लेते हैं तो बीजेपी के मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। पहले नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ने का ऐलान करें उसके बाद बीजेपी अपना निर्णय लेगी।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा और वे दोपहर दो बजे मिलेंगे। उनके साथ तेजस्वी यादव भी राजभवन जाएंगे। यानी, साफ है कि नीतीश कुमार ने पाला बदलने का फैसला कर लिया है।