कोरोना काल में देश में पहला चुनाव का आयोग ने किया ऐलान। सतर्कता व सुरक्षा के साथ होगा चुनाव, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू।
Report4India Bureau/ New Delhi.
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण में 28 अक्टूबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 3 नवम्बर को और तीसरे चरण में 7 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
आयोग के मुताबिक पहले चरण में 71 सीट, दूसरे चरण में 94 सीट और तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोट होंगे। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India holds a press conference over #BiharElections https://t.co/rdIY8PXHP8
— ANI (@ANI) September 25, 2020
चुनाव आयोग की मुख्य बातें-
-वोटिंग समय में एक घंटे की बढ़ोतरी
-सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट
-नामांकन में मात्र दो लोग शामिल होंगे, रोड-सो में मात्र पांच वाहन
-ऑनलाइन जमा किए जाएंगे सिक्युरिटी मनी डिपोजिट