caste census : जाति जनगणना पर सर्वदलीय बैठक करेंगे नीतीश कुमार

0
811

एकबार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार जातिगत जनगणना का राग अलापा। कहा, उनकी मांग जायज है और समय की मांग भी है।

report4india/ New Delhi. 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर जातिगत जनगणना की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मांग जायज है और समय की जरुरत है। वे दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उक्त व्यक्तव्य दिये। जातिगत जनगणना की मांग केंद्र द्वारा ठुकराये जाने के बाद एकबार फिर से नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को उठाया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना विकास समर्थक व नीति निर्माताओं को पिछड़ी जातियों के लिए लक्षित कल्याणकारी नीतियां बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है जातिगत जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक करेंगे।