Fact Check : NSUI द्वारा ओवैसी-स्मृति ईरानी मुलाकात की वायरल तस्वीर की सच्चाई

0
662
वायरल की गई तस्वीर।

“पड़ताल में पायी गई कि तस्वीर काफी पुरानी है। 2016 में तत्कालीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में दिल्ली में बुनकरों की समस्या के संदर्भ में हुई एक बैठक के दौरान की यह तस्वीर है। असदुद्दीन ओवैसी सहित कई सांसद मौजूद थे। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान जानबूझकर कांग्रेस द्वारा इस तस्वीर को वायरल कर गलत इरादे से बीजेपी-ओवैसी की नजदीकियों को बताने की कोशिश की गई है।”

report4india/ New Delhi.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने वाली है। लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने डर्टी गेम खेलनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनयूएसआई नेशनल सेक्रेटरी और एआईसीसी सदस्य रोशन लाल बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की है। वायरल की गई इस तस्वीर में हैदराबाद से सांसद और इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक साथ हैं। इस तस्वीर को होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वायरल की गई है। ओवैसी आजकल उप्र के विभिन्न शहरों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कांग्रेस खासकर मुसलमानों में भ्रम फैलाना चाहती है कि ओवैसी और बीजेपी में नजदीकियां है। इसलिए वे कांग्रेस को वोट दें। जानबूझ कर वायरल की गई तस्वीर के पीछे कांग्रेस का गलत इरादा सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर की सच्चाई सामने आने से कांग्रेस की पोल खुल गई है।

इस पोस्ट को खुद ओवैसी ने 2016 में अपने ट्वीटर अकाउंट से जारी किया था।