बैठक में उम्मीदवारों के अलावा चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा
रिपोर्ट4इंडिया/ नई दिल्ली।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।संभावना है कि मौजूदा सभी विधायकों को दोबारा टिकट दिया जाएगा। हालांकि, पहली सूची में कितने नामों की घोषणा होगी, इंतजार है। बैठक में उम्मीदवारों के अलावा चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होंगे। बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, निवास विधानसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट दिया। सीधी सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह को सतना से और राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया।