नंदीग्राम में ममता बनर्जी पीछे, बंगाल में टीएमसी-बीजेपी में लड़ाई
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के लिए मत गणना का काम जारी। शुरुआती रुझानों में बैलेट पेपर की झलक में पश्चिम बंगाल में बीजेपी-टीएमसी में जबरदस्त टक्कर
रिपोर्ट4इंडिया नेशनल डेस्क / नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर देश की नजरें हैं। बीजेपी व टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर है। बैलेट पेपर की गणना में शुरुआती रूझानों में जहां टीएमसी शतक लगा चुकी है वहीं, बीजेपी ठीक पीचे 96 पर है। असम में जहां बीजेपी 22 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस गठबंधन 9 पर है। सबसे महत्वपूर्ण है कि नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से 1500 वोटों से आगे हैं।