कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर विधायक दल की बैठक में नया चेहरा चुनने का आदेश। संकेत यह कि कैप्टन भी इस्तीफा दें।
Manoj Kumar Tiwary/ report4india/ New Delhi.
पंजाब में राजनीतिक तापमान सौ डिग्री के पार हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने को कहा गया है। दिल्ली से जो खबर निकल कर आ रही है, उसके मुताबकि कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन को सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने समर्थक विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है।
आलाकमान के निर्देश पर चंडीगढ़ में कांग्रेस कमेटी भवन में पंजाब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय पर्वेक्षक के तौर पर दिल्ली से अयज माकन चंडीगढ़ पहुंच गये हैं। उनकी आगवानी नवजोत सिंह सिद्धू ने की। बैठक शाम बजे बुलाया गया है और खबर लिखे जाने तक विधायकों व मंत्रियों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है। उधर, इस बैठक को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताई है और कहा है कि बिना उन्हें बताये यह बैठक की जा रही है। उन्होंने इस बाबत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कमलनाथ से बात भी की।
कैप्टन ने मीडिया को जारी बयान में इस पूरी घटना को लेकर आलाकमान पर नाराजगी जताई है और कहा है कि यह पूरी कवायद मेरा अपमान है। पंजाब की राजनीतिक उबाल में क्या जलेगा और क्या बचेगा, यह बस देखना बाकि है।