‘कमलनाथ कांग्रेस के ‘अमीरदराज़ नेता’ के ‘हवाला’ पर शिवराज का हमला …उनकी संपत्ति और हमारी जनता

0
212

“जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं के बयानों में धार दिखाई देने लगी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बयान के हवाले एक प्रकाशित खबर पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार। बयानों के बयार के बीच तन्खा बोले, मेरे बयान वैसे नहीं जैसा कि छपा।”

report4india/New Delhi.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। दिसम्बर में होने वाले चुनावों के मद्देनज़र अब नेताओं के बयान तूफान के रूप लेने लगे हैं। मध्य प्रदेश के नामचीन कांग्रेस नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर उनकी ही पार्टी के नेता के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली। शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ को कांग्रेस सीएम उम्मीदवार इसीलिए बनाती है कि उनके पास दौलत है। और यह हकीकत कांग्रेस के नेता भी बयान करते हैं।

दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के हवाले से एक अखबार ने खबर प्रकाशित की कि दरअसल, कमलनाथ को आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति के तौर पर वर्णित करते हुए कांग्रेस की राजनीति में उन्हे महत्वपूर्ण बताया था।

इसी के मद्देनज़र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बिना नाम लिये आरोप लगाया कि कांग्रेस कमलनाथ को राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उनकी ‘‘बेहिसाब दौलत’’ के आधार पर चुनती है। उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि कांग्रेस के नेता भी इस विचार का समर्थन करते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने उन्हें (मुख्यमंत्री चौहान को) चुनौती दी कि अगर किसी भी कंपनी या उद्योग में उनका नाम है तो वे बताएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, …उनके पास (कमलनाथ) हवाई जवाह, हेलीकॉप्टर, कार, संपत्ति, दौलत हैं इसलिए वह कांग्रेस के नेता और उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ….लेकिन हमारी तरफ जनता है।

हालांकि, इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच शनिवार को विवेक तन्खा ने कहा, अखबार ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किये। तन्खा ने ट्वीट किया, ‘‘शिवराज चौहान जी, अखबार ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया। कमलनाथ जी सबसे अनुभवी और काबिल व्यक्ति हैं। यह सच है। निस्संदेह आप इन 20 वर्षों में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सबसे काबिल व्यक्ति बन गए हैं। आपके सक्रिय योगदान और जनादेश के विपरीत आज भाजपा सत्ता में बैठी है।