Tamilnadu Congress : सांसद कीर्ति चिदंबरम की मौजूदगी में कुर्सियां चलीं

0
587
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला किया।

कांग्रेस में झगड़ा और गुटबाजी सिर्फ एक-दो राज्यों की समस्या नहीं है बल्कि यह सभी राज्यों में दिखाई दे रही है। यहां तक जिला कार्यकारिणी में भी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा-मारपीट होती है और बड़े नेता सिर्फ दर्शक की भूमिका में अपने को पाते हैं।

report4india/ New Delhi.
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट व एक-दूसरे के उपर कुर्सियां फेंकी जाने लगी। यह सबकुछ तब हुआ जब मौके पर कांग्रेस सांसद कीर्ति चिदंबरम् मौजूद थे।
बताया जाता है कि शिवगंगा स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा के लिए कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई द्वारा बैठक  बुलाई गई थी। बैठक में दो धड़ों के बंटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्ति चिदंबरम की मौजूदगी में कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। बवाल व मारपीट की सूचना पर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कार्यकर्ताओं को मौके से भगाया।