उत्तराखंड के सीएम ने कहा, पहले सोनिया अपनी विचारधारा को स्पष्ट करें
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
देहरादून/रिपोर्ट4इंडिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कांग्रेस अध्यक्षा के बयान को कटघरे में खड़ा किया है। रावत ने साफ किया कि आजतक देश सोनिया गांधी की विचारधारा को नहीं समझ सका। पहले वे अपनी विचारधारा को स्पष्ट करें। रावत सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मीडिया से बातचीत में यह विचार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसकी लड़ाई विचारधारा और सांप्रदायिकता के खिलाफ है।
रावत ने सोनिया के उस बयान को उल्लेखित करते हुए सवाल खड़ा किया कि जिनके साथ सोनिया गांधी खड़ीं है या फिर जो लोग सोनिया के साथ खड़े हैं, ये किस विचारधारा के वाहक रहे हैं? यह विचारधारा नहीं स्वार्थपरक राजनीतिक समझौते गुटबंदी है।
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़ा कर कहा लाभ व पद का उपभोग करने वाले नेहरू खानदान से होंगे जबकि हारने के लिए बिहार की बेटी सामने होगी।