Asia Cup 2023 : खेल ऐसा कि मैच शुरू होते ही ‘संपन्न’ हो गया

0
31
कोलंबो में खेले गये एशिया कप फाइल मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज विकेट प्राप्त करने के बाद खुशी मनाते हुए।

श्रीलंका की ऐतिहासिक हार, 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर सिमट गई। भारत ने 6.1 ओवर में जरूरी रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता

गेंदबाज सिराज ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी, सात ओवर में मात्र 21 रन देकर 6 विकेट लिये

report4india/ sports desk.

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को ऐतिहासिक हार दी। श्रीलंका की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। मोहम्मद सिराज ने मात्र सात ओवर में श्रीलंका के महत्वपूर्ण 6 विकेट चटकाये। पूरी टीम 15.2 ओवर में ही मात्र 50 रन बनाकर आउट हो गई। सिराज की पेश व अंदर की ओर टर्न लेती हुई गेंदों के सामने श्रीलंका के अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाये। अपने होम ग्राउंड पर श्रीलंका की इस तरह बुरी पराजय से दर्शक बेहद निराश हुए।

51 रन को चेज करने आये भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने मात्र 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिये। ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 18 बॉल पर 23 रन और शुभमन गिल ने 19 बॉल पर 27 रन बनाकर मैच जीत लिये।