India-Pak ICC World Cup: भारत ने पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार रौंदा

0
58
विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत पर जम्मू में खुशी मनाते फैन्स।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दर्ज की। 

कप्तान रोहित शर्मा  शतक से चूके पर 86 बनाकर भारत की विजय तय कर दी। 

भारत 192 /3 ( 30.3 ओवर)  ।  पाकिस्तान  191 /10 (42.5 ओवर)

sports desk @report4india/new delhi.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार शनिवार को भारत-पाक टीम आमने सामने है। वनडे विश्व कप इतिहास में अभी तक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई। भारत ने 7 विकेट से इस महत्वपूर्ण मैच को जीत लिया। भारत की इस प्नतियोगिता में  लगातार तीसरी जीत है। तीन मैचों में अब भारत छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज शनिवार को खेले जा रहे वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को बैटिंग देने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 49 रन, इमाम उल हक 36 रन, अब्दुल्ला शफीक 20 रन और हसन अली ने 12 रन बनाए। मात्र 37 रन में पाकिस्तान के 8 खिलाड़ी आउट हो गये।

जम्मू में जीत पर खुशी मनाते लोग।

टीम इंडिया का अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा।

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्‍तान – इमाम उल हक, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।