भारत-पाकिस्तान के टी-20 विश्वकप मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा। मैच को लेकर दोनों देशों के लोगों में उत्सुकता है। दोनों तरफ से अपनी-अपनी टीम के जीत का दावा किया जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा है कि सभी जरूरी रणनीति के आधार पर ही टीम मैदान में उतरेगी।
report4india/new delhi.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम भिड़ेगी। खेल को कवर कर रहे पत्रकारों व खेल एजेंसियों से बातचीत में दोनों टीमों का दावा है कि उनकी तैयारी पूरी है। दोनों टीमों के बल्लेबाज व गेंदबाजों ने मैदान पर जी-तोड़ अभ्यास किया है।
कहने की जरूरत नहीं कि, टी-20 वर्ल्डकप के यह मैच कितना ‘हाई वोल्टेज’ का होगा। दोनों देशों के दर्शक रोमांच के साथ ही प्रत्येक खिलाड़ियों के खेल पर गहरी नज़र रखेंगे। मैच के दौरान टॉस जीतने पर गेंदबाजी-बल्लेबाजी का चुनाव भी अहम होगा। साथ ही, फिल्ड में गहरी रणनीति व सूझबूझ पर भी पैनी नज़र होगी।
मैच को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को कहा, हम खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और कुछ डाटा के आधार पर प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हैं। यह मैच पर निर्भर करता है की आप किस प्लेइंग इलेवन के साथ जाना चाहते हैं। रोहित ने यह भी कहा कि मुझे अगर प्रत्येक मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़े तो मैं उसमें संकोच नहीं करूंगा।
उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक कुल 35 टी-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में कुल 29 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। ऐसे में यह दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलता है।