अब ‘विराट नेतृत्व’ से आगे भारतीय क्रिकेट टीम…कोहली ने छोड़ी कप्तानी

0
488
Indian cricketer Virat Kohli.

क्रिकेट टेस्ट मैच फार्मेंट से भी विराट कोहली ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा। बीसीसीआई ने भी कोहली का धन्यवाद जारी किया कहा, भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम को विराट ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

रिपोर्ट4इंडिया खेल डेस्क/ New Delhi.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी से विरोट कोहली ने इस्तीफा दे दिया है। कोहली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले टी-20 और वनडे में भी विराट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल, खिडलाड़ी के तौर पर कोहली टीम से जुड़े रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली के नेतृत्व में 68 टेस्ट मैच खेला गया जिसमें 40 मैचों में जीत हासिल हुई है। दुनिया में सबसे सफल कप्तान के रूप में विराट कोहली का नंबर चौथा है। विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है।