टेस्ट मैच में भारत की लगातार 7वीं सीरिज जीत। बांग्लादेश की लगातार पारी से दो टेस्ट मैचों की हार
Report4India Bureau/ New Delhi.
भारत में पहली बार पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच को भारत ने जीत लिया है। कोलकाता के ईडन गोर्डेन में खेले गए मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी व 46 रन के अंतर से हरा दिया। दो टेस्ट मैचों की सीरिज में भारत की 2-0 से जीत हुई है। बांग्लादेश दूसरी पारी 195 रन पर खत्म हो गई। बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गई थी जबकि भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 347 रन पर पारी घोषित की थी।
कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में में भी तीन दिनों में ही बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था। इसी प्रकार दूसरे टेस्ट मैच में भी तीसरे दिन बांग्लादेश को पारी व 46 रनों से मात दे दी है।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए वही भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में 27वां शतक जड़ा।