जीत के साथ T-20 सीरिज टीम इंडिया का कब्जा

0
1654

भारत ने तीसरे अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रन हराया। भारतीय तेज गेंदबाज चहर ने हैट्रिक के साथ 7 रन देकर 6 विकेट झटके

रिपोर्ट4इंडिया खेल डेस्क।

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे व अंतिम टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज करने के साथ सीरिज पर कब्जा कर लिया। भारत के 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन के जवाब में बांग्लादेश 19.2 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 2-1 से सीरिज को अपने पक्ष में किया।

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मेंडिस के 8 रन देकर 6 विकेट झटकने के रिकॉढ को तोड़ मात्र 7 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए। 18वें ओवर के अंतिम गेंद पर दीपक चहर ने शफी उल इस्लाम को कैच आउट करने के बाद आखिरी 20वें ओवर के पहले गेंद पर मुस्तफिजुर को और दूसरे गेंद पर अमीनुल को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी कर जीत पर मुहर लगा दी।