विराट कोहली की बदौलत T-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज। अंतिम तीन ओवर में 48 रन बनाए।
sport desk @report4india/new delhi.
बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज़ किया। दुनिया के बेहतर बल्लेबाजों में एक विराट कोहली ने 82 रन (53 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) बनाकर तय हार को जीत में बदल दिया। पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए दिये गये टारगेट 160 रन को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 31 रन के अंदर ही भारत के 4 विकेट गिर गये थे। मैच शुरू से ही हाथों से फिसलती दिख रही थी। लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने क्रीच पर टिककर खेलना शुरू किया। 75 बॉल में दोनों ने मिलकर 100 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पंड्या ने 40 रन बनाए।
भारत ने इस शानदार जीत के साथ ही बीते वर्ष विश्व कप में पाकिस्तान मिली हार का बदला भी ले लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला विश्वकप है और भारत ने अपने चिर-परिचित संघर्ष को परास्त कर जीत से आगाज़ किया।