कुल मिलकार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए देश में एक बड़ा डेस्द्घाटिनेशन बनकर उभरेगा। नर्मदा बांध के तालाब संख्या तीन और चार के किनारे 250 टेंट का यह शहर स्थाई रूप से होगा।
टेंट सिटी में एसी और नान एसी, डीलक्स, सुपर डीलक्स श्रेणी के टेंट उपलब्ध होंगे। चाय-नाश्ते के साथ खाने की भी व्यवस्था होगी। पर्यटक तीन दिन तक ठहरे ऐसी व्यवस्था की गई हैं।