जिम कार्बेट नेशनल पार्क नहीं, अब ‘रामगंगा नेशनल पार्क’ कहिए !

0
903
Jim Corbett National Park

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसका नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान रखने की सिफारिश की है। 

report4india/ New Delhi.

उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर ‘रामगंगा नेशनल पार्क’ किये जाने की योजना है। इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसका अनुमोदन किया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे इस संबंध में 3 अक्टूबर को इस नेशनल पार्क का दौरा किया था।

1936 में लुप्त हो रहे बंगाल के बाघों को संरक्षित करने के लिए जिम कॉर्बेट नामक अंग्रेज अधिकारी ने घोषित किया था। यह देश का सबसे पुराना नेशनल पार्क है। जो 1318.99 वर्गकिमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यह रामगंगा नदी की पातलीदून घाटी में में स्थित है। इसमें 821.99 वर्गकिमी. बाघ संरक्षित क्षेत्र है।