रामजन्मभूमि मंदिर आधारशिला रखने के मौके पर देशभर में उमंग का वातावरण। लोगों ने अपने भवन,अपनी दुकान-प्रतिष्ठान, मंदिरें सभी को सजाया। चारों तरफ मिठाइयां बांटी जा रही।
नई दिल्ली/ गुरुग्राम/ रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने को प्रधानमंत्री मौके अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी हनुमान गढ़ी पहुचंकर रामभक्त हनुमान की पूजा की है। इधर, संपूर्ण देश व दुनिया में रहने वाले भारतीय समाज में मंदिर निर्माण को लेकर गज़ब का उत्साह दिखाई दे रही है। सुबह से ही शहर-शहर गांव-गांव गलियों को साफ-सुथरा कर ध्वज़-पताका, गुब्बारे, फूलमालाएं आदि लगाे गए हैं और मनमोहक रंगोली बनाए गए।
साइबर सिटी के रूप में प्रसिद्ध माता शीतला और गुरु द्रोण की भूमि गुरुग्राम के ऐतिहासिक सदर बाजार में दुकानदारों ने बुधवार सुबह से ही तैयारी कर रखी थी। मुख्य सड़क को गुब्बारों से सजाया गया। कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गई। शहर के कई स्थानों, मंदिरों को सजाया-संवारा गया है।