करहल विधानसभा से अखिलेश के खिलाफ मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने पर्चा दाखिल किया, बोले अखिलेश को हराना बड़ी बात नहीं।
report4india up election desk/ new delhi.
अखिलेश यादव के गढ़ व सुरक्षित सीट करहल से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बिना किसी शोर-शराबा के अखिलेश यादव के नामांकन भरने के तुरंत बाद मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने बीजेपी की तरफ से पर्चा दाखिल कर दिया। पर्टा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसपी बघेल ने कहा कि इस क्षेत्र से अखिलेश यादव के घर के लोग हारे हैं। उन्हें चुनौती देना कठिन नहीं है, उन्हें चुनाव में हराउंगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय है वह उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, राज्य की जनता बीजेपी के साथ है। यह पूछे जाने पर सपा चार सौ सीटों पर जीत का दंभ भर रही है। जवाब में बघेल ने कहा, फिर वे सुरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। बघेल ने कहा लोकतंत्र में जनता को भरमाया नहीं जा सकता। वह जनता का विश्वास जरूर जीतेंगे।