बीजेपी के पक्ष में वोट प्रतिशत अभूतपूर्व, सारे समीकरण टूटे, महिलाओं ने ‘मोदी-योगी’ की झोली वोटों से झोली भर दिया
ताजा रूझान 370 सीटों में 270 पर बीजेपी आगे। उत्तराखंड में भी पीएम मोदी का जादू 46 सीटों पर आगे
report4india national bureau/ new delhi.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी एकबार फिर बड़े बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है।अबतक के रूझानों में 270 सीटों पर आगे है जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस चुनाव में जो तथ्य अबतक दिख रहे हैं उससे कई नये तथ्य स्थापित हो रहे हैं। बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से करीब 45 फीसद वोट मिलता दिख रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश की महिलाओं ने वोटों से बीजेपी का दामन भर दिया है।
उधर, उत्तऱाखंड में भी बीजेपी सत्ता में वापस लौटती दिख रही है और कांग्रेस का सपना टूटता दिख रहा है। यहां कांग्रेस के सीएम चेहरा हरीश रावत स्वयं चुनाव हारते दिख रहे हैं। हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रूझानों में आगे-पीछे दिख रहे हैं।
गोवा में भी बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है। 40 में से अबतक 19 सीटों पर जीतती दिख रही है। मणिपुर में भी बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है। रुझानों में 60 सीटों में से 25 पर बीजेपी आगे है।