भिवानी में सबसे ज्यादा 58 फीसद मतदान, गुरुग्राम में शाम तीन बजे तक 40 फीसद मतदान
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत सभी 90 सीटों और महाराष्पट्रर के 288 विस सीटों मतदान खतम्जा हो गया है। शाम 6 बजे तक हरियाणा में 62 फीसद जबकि महाराष्ट्र में इसी अवधि तक 56 फीसद मतदान की सूचना है। हरियाणा में चुनाव आयोग के मुताबिक भिवानी में सबसे अधिक शाम तीन बजे तक 55 फीसद मतदान हुआ है। गुरुग्राम में करीब 38 फीसद, फरीदाबाद में 35 फीसद, पलवल में 45 फीसद मतदान की खबर है।
उधर, मेवात में मतदान के दौरान कई स्थानों पर मारपीट की खबर है।

गुरुग्राम जिले की चार सीटों पर दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा-
पटौदी (एससी) : 36.00 %
बादशाहपुर : 38.00%
गुरुग्राम : 37.70%
सोहना : 43 .00%
फरीदबाद और पलवल में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत
हथीन : 47.30%
होडल (एससी) : 39.69%
पलवल : 42.93%
पृथला : 56.20%
फरीदाबाद एनआईटी : 42.38%
बड़खल : 27.29%
बल्लभगढ़ : 45.60%
फरीदाबाद : 30.52%
तिगांव : 34.20%