गुरुग्राम में राम मंदिर पर निर्णय का सम्मान, मिठाई बांट प्रसन्नता व्यक्त की
Gurugram Gazette Bureau.
गुरुग्राम। अयोध्या में राम मंदिर भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्च फैसले की चहूंओर तारीफ हो रही है। जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के पांचों जजों ने सर्वसम्मति से फैसला दिया है। फैसले में राम मंदिर के लिए विवादित जमीन को देने के आदेश के साथ ही सर्वत्र प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही सभी ने इस बात का ध्यान भी रखा कि उनकी प्रसन्नता से किसी को परेशानी पैदा न हो। सब जगह सौहार्द का वातावरण मौजूद रहे।
यहां बहरामपुर खटोला के मुख्य मार्ग के पास राम अनुरागियों ने कोर्ट के फैसले पर संतोष व्यक्त किया और तिरंगे को सलाम करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाया। समाजसेवी राजेश पटेल सहित अन्य ने एक स्वर में कहा कि यह राष्ट्र की जीत है, राष्ट्र नायक श्रीराम की कृपा है कि सर्वसम्मति से इतना बढ़िया फैसला हुआ है। दो सौ साल के निरंतर धैर्य के बाद अब दुनिया का हिन्दू समाज अपने आराध्य को भव्य मंदिर में देख सकेगा।
विजय तिवारी, उमेश यादव, गौतम चौधरी, राघवेंद्र सिंह, रमेश, राजेश पंडित, आरके सिंह, सीएस पटेल, आर मिश्रा आदि ने फैसले के बाद देश में अमन-चैन की कामना भी की।