Delhi : रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, शूटआउटमें बदमाशों सहित तीन मारे गये

0
640

गैंगेस्टर जितेंद्र को स्पेशल सेल पुलिस तिहाड़ से कोर्ट पेशी के लिए लाई थी। वकील के वेष में कोर्ट में दाखिल हुए थे हमलावर

report4india/ Delhi.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये गैंगेस्टर जितेंद्र की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान शूटआउट में दोनों हमलावर भी मारे गये। मारे गये हमलावरों में एक 50 हजार का इनामी राहुल है। कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट में तीन के मारे की पुष्टि हुई है। जितेंद्र को मारने वाले कोर्ट में वकील के वेष के आये थे।

वारदात के बाद पुलिस के अनुसार टिल्लू गैंग ने जितेंद्र पर हमला किया है। जिन दोनों बादमाशों को ढेर किया गया है वे उसी गैंग से थे।

उल्लेखनीय है कि गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी को 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। जितेंद्र के साथ एक अन्य बदमाश कुलदीप फज्जा भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था लेकिन फज्जा 25 मार्च को जीटीबी अस्पताल से फरार हो याथा जिसका बाद में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।