बारिश भी काम नहीं आई, सुबह से शाम तक प्रदूषण से पटा रहा दिल्ली-एनसीआर   

0
1348

एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार, इस खतरनाक हालात में धीरे-धीरे मौत के मुंह में जा रहे लोग

रिपोर्ट4इंडिया/ ऑनलाइन न्यूज़ डेस्क।

नई दिल्ली। छठ पूजा के शाम और सुबह दोनों अर्घ्य के समय बारिश के बाद भी दिल्ली व एनसीआर की दूषित हवा खतरनाक स्तर से और 20 गुना से भी अधिक उपर चली गई। रविवार को सुबह से ही आकाश में घना धूंध बना रहा जो दिन ढलने तक जारी रहा। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जो ताजा आंकड़ा जारी किए जो चार करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधे मौत के मुंह में जाने का रिपोर्ट है। जो एयर क्वालिटी 50 के बाद ही प्रदूषित हो जाती है उसका स्तर अगर 1000 के पार चला जाता है तो इसकी भयावहता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के चलते धूंध की वजह से खराब मौसम और कम दृष्यता (low visibility) की वजह से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से तीन दर्जन से अधिक फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर पीएम 2.5 का स्तर करीब 690 और पीएम-10 का स्तर 1000 के पार पहुंच गया है। यह स्थित तब है जब रविवार को अवकाश है।

एनसीआर में गुरुग्राम की बात करें तो रविवार को पीएम 2.5 का स्तर 765 जबकि पीएम 10 का स्तर 805 दर्ज किया गया। नोएडा और गाजियाबाद की स्थित और भयावह रही है। यहां पीएम 2.5 का स्तर 865 जबकि पीएम 10 का स्तर 950 को पार कर गया। फरीदाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां पीएम 2.5 का स्तर करीब 810 जबकि पीएम 10 का स्तर 900 रहा।