ड्रग्स केस में पकड़े गये पांच अन्य आरोपी भी गिरफ्तार। अबतक कुल 8 गिरफ्तार
report4india/ Mumbai.
क्रूज ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीनों आरोपियों को एनसीबी ने किला कोर्ट में पेश किया है। इसके साथ ही, एनसीबी ने तीनों को रिमांड पर मांगा है। एनसीबी ने कहा है कि अभी जांच जारी है और आरोपियों को कस्टडी की जरुरत है अन्यथा आगे केस पर असर पड़ेगा।
उधर, शाहरुख खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में पेशी से पहले आरोपी आर्यन खान से बातचीत की मांग की है जिसे कोर्ट ने मान लिया है। वकील आर्यन बातचीत कर डिपेंस का आधार तैयार करेंगे। मानसिंदे के साथ ही कई अन्य वकील भी शाहरुख खान के साथ मौजूद हैं।