साथी अधिवक्ताओं व जिला बार के सदस्यों ने केक काटकर व बुके देकर दी बधाई, पौधारोपण भी किया गया
गुरुग्राम (7 जुलाई 2023)। जिला बार एसोसिएशन गुड़गांव के पूर्व सचिव व बीजेपी कानूनी व शैक्षिक जागरुकता सेल के जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज के जन्मदिन के अवसर पर कोर्ट परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया गया। इस दौरान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। बार एसोसिएशन के तत्वावधान में जन्मदिन बधाई कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें बार के सदस्यों, वरिष्ठ वकीलों ने केक काटकर व बुके देकर राहुल भारद्वाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राहुल भारद्वाज ने सभी का आभार जताया व कहा, जीवन में ऐसी स्मृतियां समाज व लोगों के प्रति अपने दायित्वों को याद दिलाती है और अंदर से यह महसूस कराती है कि असली प्रसन्नता सामुहिकता, आपसी प्रेम में ही व्याप्त है।

इस मौके पर राहुल भारद्वाज के सौजन्य से ‘डिस्ट्रिक्ट सीगल सर्विस ऑथरिटी गुरुग्राम के बैनर तले डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर स्थित सर शादी लाल सभागार में ‘कंपलीट फुल बॉडी मेडिकल चेकअप कैंप’ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वकीलों, उपस्थित विभिन्न पक्षकारों, टाइपिस्ट, दुकानदारों व अन्य लोगों ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। आंखों की जांच सहित, विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किये गये और जरूरी व महत्वपूर्ण दवाइयों पर 40 फीसद का छूट प्रदान किया गया।
पूर्व जिला बार सचिव राहुल भारद्वाज जहां सामाजिक-धार्मिक व सांसकृतिक सेवा कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेते रहे हैं वहीं, वे हरियाणा स्टेट प्रेसिंडेट कोरियन मार्शल आर्ट्स, अध्यक्ष ब्राह्मण विकास संगठन, एनजीओ ‘परिवर्तन एक प्रयास’, लॉयन्स क्लब, विप्र फाउंडेशन और रेडक्रॉस सोसायटी आजीवन सदस्य के तौर पर व अन्य विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला बार प्रेसिडेंट रतन सिंह राघव, पूर्व प्रेसिडेंट सतबीर सिंह तंवर, अशोक जीवन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, शेखर चौहान, सुनील शर्मा, नवीन शर्मा, कमलदीप गौड़, अर्चना चौहान, अक्षय वत्स, टी.पी.एस. राघव, सुरेश शर्मा, पूर्व जिला बार सचिव बालकिशन भारद्वाज, अंजली शर्मा, प्रियंका, विजय राघव, संजय गुप्ता, अनुराग, आशीष कालरा, कश्यप शर्मा, केबीएस चौहान आदि उपस्थित थे।