आयुष उत्पाद सात साल में 6 गुणा बढ़कर 18 बिलियन डॉलर हुआ

0
285
गोवा में बैठक कार्यक्रम दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोणोवाल। साथ में हैं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत।

9वां विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन गोवा में दिसंबर में होगा। आयुर्वेद से जुड़े दुनिया भर के शोधकर्ता, विशेषज्ञ और दवा निर्माता होंगे शामिल 

‘हर दिन, हर घर आयुर्वेद’ भारतीयों के जीवन का हिस्सा बने        –सर्वानंद सोणोवाल, केंद्रीय आयुष मंत्री 

report4india/ New Delhi.

9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन इसी साल दिसंबर में गोवा में होने जा रहा है। 8 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस महत्ती आयोजन में 50 से अधिक देशों के विशेषज्ञों और संस्थाओं के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर गोवा के पणजी में कर्टन रेजर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा को बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोणोवाल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित कर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोणोवाल ने कहा कि आयुर्वेद प्रत्येक देशवासी के जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने प्रकृति और आयुर्वेद की चर्चा करते हुए कहा, परंपरागत दवाएं वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हो रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने राज्य में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम पर खुशी जतायी और सभी प्रकार के मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान केंद्रीय आयुष सचिव राजेश कोटेचा ने कहा, साल 2014 में आयुष उत्पादन उद्योग सिर्फ 3 बिलियन डॉलर था जो पिछले सात सालों में छह गुना बढकर 18 बिलियन डॉलर हो गया है। उम्मीद है कि यह वर्ष 2047 तक बढकर 50 गुना हो जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक तनुजा नेसारी ने कहा कि आयुर्वेद दिवस को लेकर अधिकतम भागीदारी के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में बंदरगाह और जलमार्ग मंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के स्वास्थय मंत्री विश्वजीत पी राणे भी मौजूद थे।