जातिगत आरक्षण समाप्ति को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की यात्रा दिल्ली पहुंची

0
264
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में यात्रा में शामिल विभिन्न जातीय समूह के प्रतिनिधि राजघाट स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल पर।

“20 राज्यों और 25 हजार किमी. की यात्रा तय कर जातिगत आरक्षण की समाप्ति और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किये जाने की मांग, सामाजिक-समरसता व महापुरुषों के इतिहास संरक्षण को लेकर राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर विभिन्न जातियों के प्रतिनिधि धरने पर बैठे”

report4india/new delhi.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तीसरी देशव्यापी रथयात्रा आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंच गई। क्षत्रिय महासभा की यह यात्रा 20 राज्यों से गुजरते हुए करीब 25 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। यहां सबसे पहले यात्रा गांधी समाधि राजघाट पहुंची जहां, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह तँवर की अध्यक्षता में विभिन्न जातियों के प्रतिनिधि धरने पर बैठे।
उल्लेखनीय है कि रथयात्रा जातिगत आरक्षण की समाप्ति व आर्थिक आधार पर आरक्षण की माँग, सामाजिक समरसता व महापुरुषों के इतिहास के संरक्षण की माँग को लेकर गत 9 अगस्त को जम्मू के ऐतिहासिक राजतिलक भवन से प्रारंभ होकर पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों तथा दिल्ली एनसीआर में जन-जागृति पैदा करती हुई गांधी समाधि राजघाट पहुँची।
रथयात्रा का समापन सात अक्टूबर को गांधी दर्शन सत्याग्रह मंडप पर होगा जहां सुबह 10 बजे से तीन बजे तक एक विशाल जनसभा होगी। उपरोक्त मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जनसभा में देश के कोने-कोने से विभिन्न जाति व समुदायों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
गांधी समाधि पर धरने में बैठने वालों में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह तँवर के अलावा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली के पूर्व काउंसलर डॉ. अशोक चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, एपी सिंह, ग्रुप कैप्टन डॉ. जयपाल सिंह चौहान अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण परिषद, दामोदर सिंह, ध्यान पाल सिंह अध्यक्ष दिल्ली, ललन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड, रीना सिंह महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस मोहनराज अध्यक्ष तामिलनाडू, त्रिवेणी जादौन, दुष्यंत सिंह एनसीआर प्रभारी, एस रामालिंगम उपाध्यक्ष तामिलनाडू, सी. बालाजी अध्यक्ष उत्तर चेन्नई आदि शामिल थे।