Corona : मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा, संक्रमण केस में गिरावट के बावजूद  

0
794
corona-Virus

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी पर मौत पर लगाम नहीं, 24 घंटे में दो लाख 63 हजार 533 नए केस, 4,329 लोगों की मौत

report4india bureau/ new delhi.

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 4,329 दर्ज की गई। Coronavirus

हालांकि, लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए कोरोना के केस सामने आए हैं। अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई है। वहीं, कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। देश में कोरोना के अभी 33,53,765 एक्टिव मरीज हैं और 2,15,96,512 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हो गया है।

मौत के आंकड़ों पर विशेषज्ञों का कहना है कि गंभीर प्रकृति के पहले के रोगी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मरने वाले  ज्यादातर मरीजों के उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है। हालांकि, शीघ्र ही मौत के आंकड़ों में कमी आने की भी संभावना है।