पीएम नरेंद्र मोदी युद्ध स्तर पर देश को कोरोना स्टेज-3 में जाने से बचाने के लिए उठा रहे कदम। 50 हजार से अधिक कोरना पॉजिटिव केसों को हैंडल करने की तैयारी पूरी। रेलवे के पांच हजार कोच इलाज के लिए तैयार। 500 से अधिक नये डॉक्टरों की भर्ती
मरकज़ ने मौत का आंकड़ा बढ़ाया, अबतक 56 की मौत
Report4india Bureau/ New Delhi.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 को पार कर गई है, जबकि महामारी से अबतक 58 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्नीर मोदी लगातार इस महामारी के देश में पाव पसारने से रोकनों को लगे हुए हैं। एकबार फिर, पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडिया कांफ्रेंसिंग से मुखातिब हो उठाए गए कदमों की जानकारी ले रहे हैं। पिछले दो दिनों में देश में करीब 600 नये मरीज मिले हैं। अचानक मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी में मुसलिम मरकज़ी जमात का बड़ी योगदान सामने आया है। इससे पूरा देश सन्नाटे में पड़ गया है। दिल्ली में 25 से अधिक विदेशी मुसलमानों को तथा देश भर से मुसलमानों को बुलाकर कोरोना वायरस के प्रसार करने का पाप किया है।
पूर्ण लॉकडाउन के एक सप्ताह बाद जहां देश में कोरोना के नियंत्रण की सुखद खबरें आ रही थीं, वहीं मरकज़ी जमात ने इसे प्रलय का रूप प्रदान करने का काम किया है।
देश में विभिन्न राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या और मौत-
मध्य प्रदेश -98 पीड़ित, मौत-3, महाराष्ट्र -338, मौत- 10, उत्तर प्रदेश– 117, मौत-2 केरल– पीड़ित-265, मौत-5, दिल्ली-पीडित-152, मौत-4, तेलंगाना– पीड़ित-127, मौत-6, आंघ्र प्रदेश– पीड़ित-120, मौत-4, पश्चिम बंगाल– पीड़ित-95, मौत-2, बिहार- पीड़ित- 24, मौत-3, झारखंड– पीड़ित-45, मौत-2, उड़ीसा-पीड़ित-5, मौत-2, तमिलनाडु– पीड़ित-234, मौत-3, कर्नाटक– पीड़ित-110, मौत-2, राजस्थान– पीड़ित-118, मौत-4, गुजरात– पीड़ित- 87, मौत-3, अंडमान-निकोबार– पीड़ित-21, जम्मू-कश्मीर– 62, मौत-2, लद्दाख– पीड़ित-13, पंजाब- पीड़ित-46, मौत-3, असम-12 पीड़ित, अरूणाचल प्रदेश-1, हिमाचल प्रदेश– पीड़ित-3, उत्तराखंड-पीड़ित-7, हरियाणा– पीड़ित-43, चंडीगढ़- पीड़ित-7