मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

0
191
मुलायम सिंह यादव : ...यादों में।

गुरुग्राम के मेंदांता मेडिसिटी में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर ली अंतिम सांस। ब्लड प्रेशर और सांस की परेशानी को लेकर भर्ती कराये गये थे।

report4india/ gurugram.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और नेताजी के नाम से पुकारे जाने वाले वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 82 साल के थे और 22 अगस्त को सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर में अनियमितता को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अक्टूबर से वे आईसीयू में थे। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता के अनुसार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उनके पुत्र अखिलेश सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना दी गई।

मुलायम सिंह के निधन की खबर के बाद भारतीय राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम (उप्र) केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’