देश के आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा संवेदनशील रहने वाले और सोशल मीडिया व अन्य संपर्क माध्यमों से लोगों को जागरूक बनाने वाले पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
Report4india bureau/ new delhi.
आम लोगों की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाले देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व प्रेसिडेंट एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का बीती रात कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। डॉ. अग्रवाल की उम्र 62 साल थी। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गई है। वे सोशल मीडिया के जरिए देशभर में लोगों को कोरोना और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करते रहते थे।
ट्वीट में लिखा गया, ‘काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया। जब से वह डॉक्टर बने थे, उन्होंने अपना जीवन लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समर्पित कर दिया था।’
उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले ही अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं। अप्रैल में वह संक्रमण की चपेट में आ गए थे। डॉ. अग्रवाल को समाजसेवा में उनके योगदान को देखते हुए 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।