PM मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई बोले,…साथ मिलकर काम करने को उत्सुक

0
214
पीएम मोदी ऋषि सुनक के साथ (फाइल फोटो)

सभी ब्रिटश भारतीय को दिवाली की बधाई दी और कहा हमारे-आपके संबंध ऐतिहासिक और चीर पुरातन 

report4india / New Delhi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटेन के नये पीएम चुने गये ऋषि सुनक को बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा है,  ऋषि सुनक को बधाई। जैसे ही आप यूके के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने को तत्पर हूं। दिवाली के मौके पर मैं ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों के साथ अपने चीर संबंधों की कामना करता हूं। क्योंकि, हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं।