सिख धर्म के संस्थापक-प्रवर्तक श्री गुरु नानक देवजी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर देशभर में गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन। नगर कीर्तन निकाली गई। गुरु नानक देव के आदर्शों और उनके बताए मार्ग को याद कर रही पूरी दुनिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें।’
![]()
President of India ✔@rashtrapatibhvn
गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें।
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज का दिन गुरु महाराज के न्यायापूर्ण, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करने का दिन है।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
उन्होंने कहा कि देशवासियों को समर्पित ‘करतारपुर कॉरिडोर’ गुरु नानक देव को सच्ची श्रद्धांजलि है। करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान और भारत के बीच का एक बॉर्डर कॉरिडोर (सीमाई गलियारा) है, जो डेरा बाबा नानक साहिब और गुरुद्वारा दरबार साहिब के सिख धर्मस्थलों को जोड़ता है, जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुरु नानक का उपदेश लोगों के लिए प्रेरणा है।
Rajnath Singh ✔@rajnathsinghगुरु नानकदेव जी के ५५०वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर मैं उन्हें नमन करता हूँ। उनका जीवन एवं दर्शन सभी भारतवासियों के लिए जहां प्रेरणा का स्रोत है वहीं पूरी मानवता के कल्याण का संदेश भी उसमें निहित है।I bow to Shri Guru Nanakdev Ji on the auspicious occasion of his 550th jayanti.
कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरु नानक देव जी के 550 वीं जयंती प्रकाश पर्व की आप सब को हार्दिक बधाई।
Best wishes on the auspicious occasion of #gurupurab
गुरु पूरब दी लख-लख बधाइयां।
सेवा से बड़ा कोई सौदा (व्यापार) नहीं है। धर्म का मूल संदेश इंसानियत से प्रेम है। महिलाओं का सम्मान हमारा कर्तव्य है। जात-पात, ऊँच-नीच तोड़ो।पूरे विश्व में प्रकाश फैलाने वाली गुरूनानक देव की वाणी की आज हमारे देश को बहुत जरुरत है। आपको गुरु पर्व की शुभकामनाएँ।#GuruNanak550