महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को एनसीपी विधायक दल से हटाया गया। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की उपस्थिति में निर्णय
Report4India Bureau Mumbai.
शनिवार सुबह ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने वाले एनसीपी के विधायक दल के नेता चुने गए अजीत पवार को पार्टी से हटा दिया गया। उनकी जगह विधायक जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया गया है। इससे पहले खबर आयी थी कि विधायक दिलीप वल्से पाटिल को यह जिम्मेदारी दी गई है।
हालांकि, अजित पवार को केवल विधायक दल के नेता पद से हटाया गया है। इसके अलावा उन पर क्या कार्रवाई होगी, यह बाद में तय होगा जो पार्टी की अनुशासन कमेटी देखेगी। वाईबी चाह्वाण सेंटर में दोपहर से ही चल रहे एनसीपी के बैठक में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया।