औपचारिक ऐलान में सुखजिंदर सिंह रंधावा की जगह चरणजीत सिंह चन्नी का नाम। प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी। भारत भूषण और अरूणा चौधरी दो डिप्टी सीएम भी होंगे। दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
report4india/ New Delhi.

सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के मुख्यमंत्री पद के मामले में पिछड़ गये हैं। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया। रंधावा का नाम सामने आने के साथ ही सिद्धू ने घेराबंदी बढ़ा दी और वे अपने समर्थक विधायकों के साथ होटल मैरिएट पहुंच गये। उधर, राहुल गांधी दिल्ली में बैठक में मशगूल रहे। दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाने की बात चल रही। अरूण चौधरी और भारत भूषण का नाम डिप्टी सीएम के रूप में सामने आया है।
माना जा रहा है कि कुछ ही समय में औपचारिक रूप से इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
उधर, दिल्ली में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पंजाब सीएम की घोषणा को लेकर राहुल गांधी सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे। अंबिका सोनी भी मौके पर मौजूद हैं। यहां से हरी झंडी मिलते ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी। आज ही राज्यपाल से मिलकर शपथ ग्रहण की भी संभावना है।