आरोप – लोकसभा में चर्चा के दौरान दानिश अली हमेशा अशिष्ट आचरण करते हैं। अक्सर, सत्तापक्ष के सांसदों के चर्चा के बीच में बैठे-बैठे अनर्गल टिप्पणी करते हैं दानिश। प्रधानमंत्री के बारे में भी अनाश-शनाप बयान देते हैं। लोकसभा अध्यक्ष से दानिश अली के बर्ताव पर संज्ञान के लिए चिट्ठी लिखे
रिपोर्ट4इंडिया/ नई दिल्ली।
लोकसभा में सांसद रमेश बिधूड़ी के दानिश अली को लेकर की गई टिप्पणी मामले में अब सत्ता पक्ष के सांसद भी गोलबंद होने लगे हैं। उनका कहना है, रमेश बिधूड़ी के शब्द आपत्तिजनक है लेकिन सांसद दानिश अली स्वभावत: स्वभावत: उकसावे वाली हरकतें लगातार करते हैं। खासकर, तब जब कोई बीजेपी का सांसद लोकसभा में बोल रहा होता है। सभी ने लोकसभा अध्यक्ष से पत्र लिखकर अपील कि है कि केवल रमेश बिधूड़ी की ही नहीं बल्कि, दानिश अली के बर्ताव व लोकसभा में उनके असंसदीय बोल पर भी संज्ञान लें और कार्यवाही करें। यहां तक कि बीजेपी सासंद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि दानिश अली ने प्रधानमंत्री को नीच कहा तब जाकर रमेश बिधूड़ी ने आपा खोया। दानिश अली की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 को लेकर संसद में अपनी बात रख रहे थे, उसी दौरान दानिश का व्यवहार भी जांच के दायरे में आनी चाहिए। दानिश अली के अमर्यादित शब्दों व आचरण की भी जांच होनी चाहिए। लोकसभा की नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना, बैठे-बैठे बोलना, रनिंग कमेंट्री करना भी सजा के दायरे में आता है। दानिश अली के लोकसभा में अक्सर गलत व अशिष्ट व्यवहार के चलते संसद में माहौल खराब होता है।
दुबे के बाद सांसद रवि किशन ने भी दानिश अली के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने भी कहा कि केवल रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ही नहीं, दानिश अली के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। दानिश अली ने भी लोकसभा में बार-बार नियमों की धज्जियां उड़ाईं है। रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जब संसद में जनसंख्या नियंत्रण पर विधेयक लाया जा रहा था, तो दानिश ने मेरे परिवार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी, लिहाजा मेरी लोकसभा स्पीकर से मांग है कि वो दानिश के खिलाफ कार्रवाई करें।
अब इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “एक जिम्मेदार नागरिक के नाते, मैंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है और मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि रमेश बिधूड़ी ने संसद के अंदर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। लेकिन जब मैं मामले की गहराई में गया, तो मुझे पता चला कि बसपा सांसद दानिश अली ने कहा था कि पीएम मोदी ‘नीच’ हैं। दानिश अली के अमर्यादित आचरण ने ही रमेश बिधूड़ी को उकसाया। उन्होंने कहा, मैं संसद में किसी भी अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन नहीं करता लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि किसी भी विपक्षी नेता ने उनकी (दानिश अली) इस टिप्पणी पर बात नहीं की।”