अपनी साफ़-गोई के लिए प्रसिद्ध सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐलान किया ….कोई पोस्टर-बैनर नहीं, …कोई चाय-पानी नहीं…वोट देना है तो देना …अन्यथा मत देना
report4india/ new delhi
केद्मरीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार बिलकुल नहीं चलेगी। न मैं खाउंगा और न ही खाने दूंगा। मन करे तो मुझे वोट देना नहीं तो मत देना। वे महाराष्ट्र के वाशिम में सड़क उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं पैसा खाऊँगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में अपने संसदीय क्षेत्र में न तो वे प्रचार करेंगे और ना ही पोस्टर-बैनर लगाएंगे। वोट देना है तो दो…नहीं तो मत दो। तुमको माल-पानी भी नहीं मिलेगा। लक्ष्मी दर्शन नहीं होंगे। देशी-विदेशी भी नहीं मिलेगी। मैं पैसा खाऊँगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा। यह विश्वास करिए।’
नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और वे दो बार से इस सीट से जीत चुके हैं। उन्होंने कहा, आजकल मतदाता काफी समझदार हो गए हैं। वह सभी उम्मीदवारों को समर्थन देते हैं लेकिन वोट उसी को देते हैं, जिसे वो समझते हैं कि यह सही उम्मीदवार है।