दूसरी पारी में 191 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका, दूसरी पारी में शमी ने पांच विकेट झटके।
Report4India Sport Desk/ New Delhi.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से करारी मात दे दी है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार पांच विकेट हासिल किए। भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम टेस्ट के पांचवें दिनसाउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य दिया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाए। रोहित शर्मा ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर डेब्यू करते हुए एक ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 149 गेंदों पर 10 चौके तथा सात छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। पहली पारी में जहां मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 बनाए वहीं रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारी खेली। दोनों ने अपनी-अपनी पारी में 23-23 चौके और 6-6 छक्के लगाए।