#delhivote : शाम 5 बजे तक 57 फीसद मतदान

0
1926
फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने परिजनों के साथ मतदान करने के बाद।

मुसलिम बाहुल्य इलाकों में हुई जमकर मतदान, नई दिल्ली विस में सबसे कम

पूर्वी दिल्ली में- 57 फीसद, नई दिल्ली में- 49, उत्तर-पूर्व दिल्ली में- 63.4 फीसद, उत्तरी दिल्ली- 58 फीसद, दक्षिण दिल्ली- 59 फीसद, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली-58 फीसद, दक्षिण-पूर्व दिल्ली-62 फीसद 

Report4India Bureau/ New Delhi.

दिल्ली विधानसभा का मतदान चल रहा है। 95 फीसद शहरी क्षेत्र वाले दिल्ली में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर शाम 5 बजे तक 57 फीसद मतदान होने की सूचना है। भारत निर्वांचन आयोग के मुताबिक सुबह में सुस्त मतदान शुरू हुआ। ओखला के शाहीन बाग इलाके में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं और यहां सबसे तेज मतदान हो रहा है। सीलमपुर में भी मतदान काफी तेज है।

चुनाव में 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता दिल्ली पर किसकी होगी यह तय करेंगे। चुनाव परिणाम 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे।