नेहा सिंह राठौर के जवाब में अनामिका अंबर का बुंदेलखंडी में जवाब ने हंगामा मचा दिया।
upelectiondesk@report4india/new delhi.
गायिका नेहा सिंह राठौर ने उप्र विधानसभा चुनाव की बाबत यूपी में का बा गाकर एक प्रकार से योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया था। नेहा राठौर ने उप्र सरकार की हर चीज में बुराई की। नेहा के इस वीडियो के सामने आने के बाद तो जैसे उन पर व्यंग-बाण चलने आरंभ हो गये। उनके यूपी में का बा के खिलाफ यू पी में बाबा को लेकर अन्य गायकों, कवियों और विचारकों ने अपने-अपने अंदाज से बताया कि यूपी का बा।
अब कवयित्रि अनामिका जैन अंबर ने बुंदेलखंडी भाषा में नेहा राठौर को जवाब दिया। यू-ट्यूब पर इसे इस प्रकार सुना जा सकता है।