फैसले पर असंतुष्ट, आगे की कानूनी प्रक्रिया पर विचार : AIMPLB

0
24853
अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से मुखातिब एआईएमपीएलबी के सदस्य जफरयार जिलानी व अन्य।

फैसले के बाद मुसलिम पर्सनल ला बोर्ड ने कहा, फैसले के अध्ययन के बाद आगे कानूनी प्रक्रिया पर कदम। सभी से शांति की अपील 

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने असंतुष्टी जताई है। उन्होंने कहा है कि वे आगे इस बारे में कानूनी प्रक्रिया के बारे में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि वे फैसले पर रिव्यू पीटिशन दायर कर सकते हैं।

मामले में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड की पैरवी कर रहे ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य व मामले में वकील जफरयार जिलानी ने प्रेस कांफ्रेंस में फैसले पर अपनी आपत्ति जताई और कहा कि वे कोर्ट के कई मामले में फैसले पर संतुष्ट नहीं हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए और वे सभी अपील करते हैं कि देश में शांति, भाईचारा व सौहार्द का वातावरण बना रहे।